भाजपा के फायर ब्रांड नेता की बढ़ेगी मुश्किल…
क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ केस, चुनाव में अधिकारी से की थी मारपीट…
मेरठ, 01 अप्रैल। पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा चुनाव अधिकारी से मारपीट का मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की टीम करेगी। दर्ज मुकदमा क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है। पूर्व विधायक संगीत सोम पर थाना सरधना में चुनाव अधिकारी से मारपीट और हमला के अलावा लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान वाले दिन 10 फरवरी 2022 को सरधना के गांव सलावा के एक मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम द्वारा मारपीट की गई थी। इस मामले में इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में लूट सहित अन्य सात धाराएं संगीत सोम पर लगाई थीं। मुकदमे में अब विवेचना क्राइम ब्रांच को दे गई है। इससे संगीत सोम की मुसीबत बढ़नी तय है। घटना वाले दिन मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…