मार्च में मारुति सुजुकी ने 1,70,395 गाड़ियां बेची…
नई दिल्ली, 01 अप्रैल। कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 1,70,395 इकाई की बिक्री के साथ मार्च में कुल थोक बिक्री में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने मार्च, 2021 में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की।’’ हालांकि कंपनी द्वारा घरेलू स्तर पर उपलब्ध करवाई गई गाड़ियां की संख्या सात प्रतिशत घटकर 1,43,899 इकाई रह गई जो मार्च 2021 में 1,55,417 इकाई थी।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 16,52,653 इकाइयों की बिक्री की। कुल बिक्री में 13,65,370 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 48,907 इकाइयों की अन्य मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को बिक्री और 2,38,376 इकाइयों का अब तक का सबसे अधिक निर्यात शामिल है।
कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का वित्त वर्ष 2021-22 में वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा था। हालांकि कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए थे। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक घटकों की आपूर्ति की स्थिति अब भी अप्रत्याशित बनी हुई है, इसलिए वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन पर इसका कुछ प्रभाव हो सकता है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘निर्यात 11,597 इकाइयां रहा जो पिछले साल इसी महीने की 26,496 इकाई से दोगुना से अधिक है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…