अमिताभ बच्चन पर चढ़ा अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ का रंग, ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना ने कहा- हम झुकेगा नहीं!..
मुंबई, 31 मार्च। पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा का खुमार बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक पर नजर आया, जहां फिल्म के गानों पर बनी रील्स खूब वायरल हुईं। वहीं, जब फिल्म की लीडिंग लेडी रश्मिका मंदाना से सामना हुआ तो अमिताभ बच्चन भी पुष्पा के रंग में रंगे नजर आये। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके इसके कैप्शन में लिखा है- पुष्पा, जिसके जवाब में रश्मिका ने लिखा- सर, हम झुकेगा नहीं। फिल्म का यह मोनोलॉग काफी वायरल हुआ था, जिसमें पुष्पा के किरदार में अल्लू अर्जुन अपनी दाढ़ी के नीचे हाथ फेरते हुए कहते हैं, नाम से फ्लॉवर समझे क्या, फायर है, मैं झुकेगा नहीं। इस सीन पर खूब मीम और इंस्टाग्राम रील्स बनी थीं। रश्मिका ने फिल्म में श्रीवल्ली नाम का फीमेल लीड रोल निभाया था। रश्मिका अब अमिताभ बच्चन के साथ गुडबाय में नजर आएंगी, जिसकी वो शूटिंग कर रही हैं। यह रश्मिका की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। बता दें, गुडबाय की शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश और देहरादून में भी की गयी है। गुडबाय का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं, जबकि निर्माता एकता कपूर हैं। नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, जो इसी साल रिलीज होने वाली है। मिशन मजनू पीरियड स्पाई फिल्म है और 10 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। पुष्पा की बेतहाशा कामयाबी के बाद रश्मिका मंदाना की हिंदी बेल्ट में भी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गयी है। पुष्पा के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। अब फैंस के इसके दूसरे भाग पुष्पा- द रूल का इंतजार है। वहीं, बात करें अमिताभ बच्चन की तो बिग बी की आखिरी रिलीज फिल्म झुंड है। अब वो अजय देवगन के साथ रनवे 34 में नजर आएंगे, जो 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…