प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में पूरा सहयोग कर रहे: अपोलो टायर्स…
नई दिल्ली, 31 मार्च। टायर विनिर्माता कंपनी अपोलो टायर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा संबंधी कानूनों के अनुरूप काम किया है और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच में वह पूरा सहयोग कर रही है। सीसीआई के अधिकारी बुधवार को अपोलो टायर्स के दफ्तर पहुंचे थे। अपोलो टायर्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हम नियामक की जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और जो भी जानकारी मांगी गई थी वह उपलब्ध करवा दी गई है।’’ उसके प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने प्रतिस्पर्धा कानूनों के अनुरूप काम किया है।’’ टायर विनिर्माता एक और कंपनी सीएट लिमिटेड ने भी कहा था कि सीसीआई अधिकारी नियमित जांच के लिए उसके यहां पहुंचे थे। उसने कारोबार करने में किसी तरह के गलत आचरण से इनकार किया। सीएट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि सीसीआई अधिकारियों ने नियमित जांच के लिए कंपनी के दफ्तर का दौरा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार कॉरपोरेट कंपनी होने के नाते हम जांच में अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं। कारोबार में किसी भी गलत आचरण से हम स्पष्ट रूप से इनकार करते हैं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…