शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे बढ़कर 75.67 पर…
मुंबई, 31 मार्च। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में बढ़त से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की मजबूती के साथ 75.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.67 के भाव पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
पिछले कारोबारी दिवस, बुधवार को रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 75.90 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 97.92 पर आ गया।
ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका का जो बाइडन प्रशासन ऊर्जा की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए देश के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल जारी कर सकता है जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.54 प्रतिशत गिरकर 108.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…