हिन्दुस्तान का पता नहीं चलेगा, विवादित बयान देने वाले कव्वाल पर केस दर्ज…
पीएम मोदी पर भी की थी टिप्पणी…
भोपाल, 31 मार्च। मध्यप्रदेश के रीवा में विवादित बयान देने वाले उत्तरप्रदेश के कानपुर के कव्वाल पर मध्यप्रदेश पुलिस कार्रवाई करने के लिए कानपुर पहुंच गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं से कहा कि कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और मध्यप्रदेश पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं। कानुपर पुलिस सहयोग कर रही है, जल्दी ही कव्वाल राउंड अप हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो से यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल। ये राष्ट्रवाद का युग है। कानपुर के कव्वाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भारत देश पर भी विवादित टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आयोजित समारोह का बताया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…