हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग द्वारा फर्जी खर्चों का पता लगाने की खबरें खारिज कीं…

हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग द्वारा फर्जी खर्चों का पता लगाने की खबरें खारिज कीं…

नई दिल्ली, 30 मार्च। दो पहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि आयकर विभाग ने कंपनी में 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्चों का पता लगाया है। कंपनी ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी बीते हफ्ते उसके कार्यालय में आए थे और उन्हें हर तरह का सहयोग, आवश्यक दस्तावेज और डेटा मुहैया करवाया गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘प्रेस रिपोर्ट में लगाए गए आरोप हमें दिए गए दस्तावेजों या हमारे आंतरिक दस्तावेजों पर आधारित नहीं हैं। अटकलों पर आधारित इन प्रेस रिपोर्ट को हम स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं।’’ कुछ खबरों में कहा गया था कि आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प में 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्चों का पता लगाया है। इन खबरों के बाद एनएसई और बीएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…