ऑस्ट्रेलिया महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में, सातवीं बार खिताब जीतने के करीब…

ऑस्ट्रेलिया महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में, सातवीं बार खिताब जीतने के करीब…

वेलिंगटन, 30 मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 157 रनों से करारी शिकस्त दी।

बारिश के कारण यह मुकाबला 45-45 ओवर का किया गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 3 विकेट पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हीली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्के की बदौलत 129 रन बनाए। हीली के अलावा रॉचेल हेंस ने 100 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 85 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बेथ मूनी ने नाबाद 43 और कप्तान मैग लेनिंग ने नाबाद 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से चिनले हेनरी ने 2 व शामिलिया कोनेल ने 1 विकेट लिया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान स्टेफनी टेलर ने 48, डेंड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज ने 34-34 रन बनाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह बार विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…