संजय कपूर ने जवानी के दिनों को किया याद, पत्नी संग बाइक राइड का उठाया लुत्फ…
मुंबई, 30 मार्च। बॉलीवुड कपल्स सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। साथ वो अपने पर्टनस के प्रति खुलकर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। इसी बीच अभिनेता संजय कपूर ने अपनी एक पुरानी फोटो साझा की है, जिसमें वो अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। इस थ्रोबैक तस्वीर में अभिनेता बाइक चलते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी महीप कपूर उनके पीछे बैठी हुई हैं। फोटो में अभिनेता ऑरेंड कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने बाइक राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान कैप भी लगाई हुई है। इस थ्रोबैक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेता अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए लिखा, ये जबानी है दीवानी। इस यादगार फोटो पर खुद महीप कपूर ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रेड हार्ट के इमोजी साझा की हैं। वहीं, उनकी अच्छी दोस्त भावना पांडे, अमृता अरोड़ा ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए वेब शो द फेम गेम में अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में थे। इस वेब शो में उन्होंने सुपरस्टार अनामिका आनंद के पति निखिल मोरे का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में अभिनेत्री एक सुपरस्टार अनामिका आनंद के किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता और एक दिन वो अचानक से गयब हो जाती है। इसके बाद पुलिस की जान बीन में लग जाती है और वेब सीरीज की कहानी उनके एक्स्ट्रा मौरिटल अफेयर और पुलिस की छान बीन पर आधारित है। जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरीज से अभिनेता ने एक दशक बाद और लगभग 25 सालों बाद माधुरी दीक्षित के साथ पर्दे पर वापसी की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…