चिरंजीवी के साथ गॉडफादर में काम करने का अनुभव शानदार रहा : सलमान खान…
मुंबई, 29 मार्च। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म गॉडफादर में चिरंजीवी के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा है।
सलमान खान ने बताया कि वह चिरंजवी की अगली फिल्म ‘गॉडफादर’ में एक स्पेशल रोल कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “चिरंजीवी के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा। मैं चिरू गारू को काफी लंबे समय से जानता हूं। वह दोस्त रहे हैं। वहीं उनके बेटे (राम चरण) भी दोस्त हैं। उन्होंने आरआरआर में फैंटास्टिक काम किया है। मैंने उन्हें उनके जन्मदिन पर और फिल्म की सफलता पर बधाई दी। मुझे उन पर गर्व है। वह बहुत अच्छा कर रहे हैं और यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है। लेकिन मुझे यह सोचकर आश्चर्य होता है कि हमारी फिल्में दक्षिण भरत में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं।”
सलमान खान ने बताया कि उन्हें भी साउथ इंडियन फिल्म्स देखना बहुत पसंद है। हालांकि उन्हें अभी तक कोई भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है। सलमान ने कहा, जब फिल्म निर्माता मेरे पास आते हैं तो तमिल या तेलुगू फिल्म लेकर नहीं आते। वे मेरे पास हिंदी फिल्मों के लिए आते हैं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…