आईडीआरसीएल में एचडीएफसी बैंक ने किया तीन करोड़ रुपये निवेश…
नई दिल्ली, 29 मार्च। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कर्ज प्रबंधन कंपनी आईडीआरसीएल में हिस्सेदारी पाने के लिए तीन करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि इस आशय के समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए। बैंक इस निवेश से भारत कर्ज समाधान कंपनी लिमिटेड (आईडीआरसीएल) में इक्विटी खरीद के जरिये हिस्सेदारी लेगा।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह इस सार्वजनिक कंपनी में 15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किस्तों में 7.50 करोड़ रुपये का नकद निवेश करेगा।
सरकार ने कर्ज प्रबंधन कंपनी के तौर पर आईडीआरसीएल का गठन सितंबर, 2021 में किया था। यह किसी परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी के लिए कर्ज समाधान से संबंधित सलाहकार सेवाएं एवं परिचालन प्रबंधन करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…