पहली गेंद से ही सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था : मोहम्मद शमी…
मुंबई, 29 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह पहली गेंद से ही सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहते थे।
मैच के बाद शमी ने कहा, पहली गेंद से ही मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था। जब गेंद आपकी हाथों में अच्छी तरह से आती है तो लोग कहते हैं कि यह तो नैसर्गिक है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपनी सीम पोजिशन पर बहुत मेहनत की है। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार अपना चौथा ओवर डालना चाहता हूं, मैंने कहा नहीं, बाद के लिए मेरा एक ओवर बचाकर रखो।’
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे। उसकी ओर से दीपक हुडा ने 55 जबकि आयुष बदोनी ने 54 रन की पारी खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि पेसर वरुण एरॉन ने 2 विकेट लिए. राशिद खान की झोली में एक विकेट गया। जवाब में गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या (33), डेविड मिलर (30), राहुल तेवतिया (नाबाद 40) और मैथ्यू वेड (30) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…