युवा बल्लेबाज बडोनी ने की गौतम गंभीर की तारीफ, कहा-उन्होंने काफी समर्थन किया…
मुंबई, 29 मार्च। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी, जिन्होंने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रनों की तेज पारी खेली, ने अपनी टीम के मेंटर गौतम गंभीर की दिन की शुरुआत में उनका समर्थन करने के लिए जमकर तारीफ की।
बता दें कि गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने दीपक हुड्डा (55) और आयुष बडोनी (54) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या (33), डेविड मिलर (30), राहुल तेवतिया (नाबाद 40) और मैथ्यू वेड (30) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
मैच के बाद बडोनी ने कहा, गौतम भैया ने मेरा बहुत समर्थन किया। उन्होंने मुझे सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि आपको एक-एक मैच नहीं मिलेगा, लेकिन आपको रन बनाना होगा। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि तुम्हें स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। आप बस हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहें। लगातार तीन वर्षों तक अनसोल्ड रहने के बाद, बडोनी को एलएसजी द्वारा आईपीएल 2022, मेगा नीलामी के दौरान चुना गया था।
बडोनी ने कहा, मैं तीन साल से नीलामी में हूं और हर बार अनसोल्ड रह जाता हूं। मैं दो-तीन टीमों के लिए ट्रायल के लिए गया हूं, लेकिन नीलामी में किसी ने मुझे नहीं चुना। इसलिए मुझे चुनने के लिए मैं लखनऊ का आभारी हूं। उन्होंने कहा, पिछले तीन साल संघर्षपूर्ण रहे हैं। मुझे दिल्ली के साथ भी ज्यादा मौका नहीं मिला। मैंने केवल एक सीजन खेला और केवल एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इसके लिए मैंने अपने खेल को बढ़ाया है, मैंने और अधिक शॉट्स जोड़ा है। जिसने मुझे बहुत मदद की है।
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में, बडोनी को क्रुणाल पांड्या से आगे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और उन्होंने एक असाधारण पारी खेलकर अपनी योग्यता साबित की। उन्होंने कहा, लखनऊ के लिए अभ्यास मैचों में, मैंने दो मैच खेले और दोनों में अर्द्धशतक बनाए। गौतम भैया को यह पसंद आया, और अन्य कोच भी प्रभावित हुए। इसलिए उनका मानना था कि मैं क्रुणाल से आगे बल्लेबाजी कर सकता हूं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…