उत्तर कोरिया ने किया सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण…

उत्तर कोरिया ने किया सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण…

सियोल, 26 मार्च। उत्तर कोरिया ने अत तक की सबसे बड़ी अंतर महादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं के बयान के एक दिन बाद उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट आई है। दोनों देशों की सेनाओं ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने 2017 के बाद पहली बार लंबी दूरी की आइसीबीएम का परीक्षण किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इसका लक्ष्य अमेरिका को उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करने और कठोर प्रतिबंध हटाने के लिए बाध्य करना है। प्रतिबंध से जर्जर प्योंगयांग की अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी ने और क्षति पहुंचाई है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियाई एजेंसी ने कहा कि ह्वासोंग-17 उच्च कोण पर दागी गई। यह मिसाइल 6,248 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंची और उत्तर कोरिया एवं जापान के बीच पानी में गिरने के पहले 67 मिनट (एक घंटा सात मिनट) की उड़ान के दौरान इसने 1,090 किलोमीटर की यात्रा की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…