हमजा ने आईसीसी द्वारा लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को स्वीकार किया…

हमजा ने आईसीसी द्वारा लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को स्वीकार किया…

दुबई, 26 मार्च। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने उक्त जानकारी दी।

हमजा डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे, जिसके बाद शुक्रवार को आईसीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हमजा के डोप टेस्ट के लिए नमूना 17 जनवरी को लिया गया था। उन्हें प्रतिबंधित दवा फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया था। फुरोसेमाइड 2022 वाडा निषिद्ध सूची की धारा S5 में निहित एक निर्दिष्ट पदार्थ है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, हमजा ने निलंबन स्वीकार कर लिया है, चूंकि इस मामले पर कार्यवाही चल रही है, इसलिए आईसीसी इस स्तर पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

बता दें कि 26 साल के जुबैर ने अपने करियर में अभी तक 6 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है। उन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। पिछले साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेलते हुए भारत ए के खिलाफ 125 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह अपने करियर में 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें नाबाद 222 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…