ए आर रहमान ‘हीरोपंती 2’ के म्यूजिक लॉन्च पर गाएंगे लाइव गाना, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया करेंगे परफॉर्म…

ए आर रहमान ‘हीरोपंती 2’ के म्यूजिक लॉन्च पर गाएंगे लाइव गाना, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया करेंगे परफॉर्म…

मुंबई, 25 मार्च। हीरोपंती 2 के साथ एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ बड़े परदे पर अपना स्टाइल और दमदार एक्शन दिखाते हुए नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद एक बार फिर से तारा सुतारिया की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। लेकिन ये तो आपने सुना ही होगा कि एक फिल्म के लिए जितनी महत्वपूर्ण उसकी कहानी होती है उतना ही अहम् होता है उस फिल्म का म्यूजिक। हीरोपंती 2 में संगीत के उस्ताद और ऑस्कर विनर ए आर रहमान ने अपनी आवाज दी है। अब ‘हीरोपंती 2’ के म्यूजिक लॉन्च पर फैन्स को ए आर रहमान अपनी लाइव सिंगिंग से तोहफा देते हुए नजर आएंगे।

ऐसी चर्चा है कि ए आर रहमान की मधुर आवाज से ‘हीरोपंती 2’ के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर चार चांद लगने वाले हैं। खबरों की माने तो वीकेंड पर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में ए आर रहमान फिल्म के पहले गाने ‘दफाकर’ पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। उनके लाइव परफॉर्मेंस में उनका पूरा-पूरा साथ देगी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की जोड़ी। जो उनके गाने की धुन पर डांस करते हुए नजर आएंगे। लॉकडाउन के बाद यह ए आर रहमान का पहला लाइव ऑन ग्राउंड परफॉर्मेंस होगा।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती’ 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जो एक्शन से भरपूर हैं। ट्रेलर में जहां बबलू बनकर एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ अपना दमदार एक्शन दिखाते हुए नजर आएंगे, तो वही बॉलीवुड के बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में ‘लैला’ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन बने हैं। तारा सुतारिया का फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार देखने को मिल रहा है। उनके किरदार का नाम फिल्म में इनाया है। ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर एक्शन और रोमांस की एक हाई वोल्टेज कहानी पेश करता है।

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर और निर्देशक अहमद खान कर रहे हैं, जो इससे पहले टाइगर की ही फिल्म बागी 2 और बागी 3 का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की ये पांचवी फिल्म साथ में हैं। फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है तो वही फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। यह फिल्म साल टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…