भारतीय शेयर बाजार का तेजी की ओर रूख, हरे निशान के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स…

भारतीय शेयर बाजार का तेजी की ओर रूख, हरे निशान के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स…

मुंबई, 25 मार्च। बीएसई का सेंसेक्स 206.04 अंकों की बढोतरी के साथ 57,801.72 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्चचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.25 अंकों के दबाव के साथ 17289.00 अंकों से दिन की शुरूआत की। हरे निशान पर खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत उठकर 23965.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत बढ़कर 28032.86 अंक पर खुला। बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में 13 कंपनियों ने लाभ और 17 कंपनियों ने घाटे के साथ बाजार की शुरूआत की। बीएसई में लाभ पर चल रही कंपनियों एसबीआई-1.13, टाटा स्टील-0.95, भारती एयरटेल-0.86, डॉ रेड्डी लैब्स-0.71 और कोटक महिंद्रा-0.74 में तेजी दिखी। जबकि टाइटन कंपनी-2.48, मारुति सुजुकी-1.25, टेक महिंद्रा-0.86, आईटीसी-0.73, एशियन पेंट्स-0.80 प्रतिशत के घाटे के साथ कारोबार की शुरूआत की। एनएसई में सबसे अधिक बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत करने वाली कंपनियां हिंडल्को-1.29, बजाज ऑटो-1.09, एसबीआई-1.08, जेएसडब्लू स्टील-0.92 और एचडीएफसी लाइफ-0.89 प्रतिशत के लाभ पर रही। बीएसई की ही तरह एनएसई में भी कुछ कंपनियां घाटे में रही। इस बाजार में टाइटन कंपनी-2.43, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस्-1.76, मारुति सुजुकी-1.24, एशियन पेंट्स-0.87 और टेक महिंद्रा-0.80 प्रतिशत के घाटे के साथ कारोबार की शुरूआत में रही।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…