पाकिस्तान में पुलिस ने आईएस से जुड़े आतंकवादी कमांडर को मार गिराया…
इस्लामाबाद, 25 मार्च। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंकवादी कमांडर को पुलिस ने मार गिराया है। पेशावर की इस प्रांतीय राजधानी में आतंकवादी कमांडर के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार को पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग ने कमांडर के ठिकाने पर छापेमारी की और तभी आतंकी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूत्रों ने कहा, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। सूत्रों ने कहा कि मारा गया आतंकी देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह का एक स्थानीय कमांडर था, जो पेशावर की एक मस्जिद पर हालिया हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे। सूत्रों ने यह भी कहा कि आतंकवादी एक इमाम सहित कुछ पुलिसकर्मियों की हत्या के अलावा लक्षित हत्याओं की कई अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा था। वहीं, भाग चुके आतंकी के साथी की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…