योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में जश्न का माहौल…
जानिए- मां और भाई ने क्या दी प्रतिक्रिया…
आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।योगी के सीएम बनने से उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है और शपथ समारोह को देखने के गांव में पूरी तैयारी है।परिवार के लोग भी इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आज शपथ लेंगे,इसको लेकर योगी के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल है, वहां घर में उनकी मां और भाई रहते हैं। सभी योगी को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।पांच साल पहले योगी आदित्यनाथ की अपनी मां से मुलाकात हुई थी,जब उनसे एबीपी न्यूज रिपोर्टर ने बात करने की कोशिश की तो बहुत ही शालीनता से अपनी गढ़वाली भाषा में ही जबाव दिया।योगी आदित्यनाथ की मां हिंदी बोल और समझ नहीं पाती हैं, हालांकि उन्होंने बेटे के शपथ ग्रहण को लेकर खुशी जाहिर की है।
बता दें कि बुधवार को पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में शामिल होने योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंचे थे। उस समय योगी के बड़े भाई मानेंद्र सिंह बिष्ट देहरादून के जोलीग्रांट अस्पताल में भर्ती थे, उनके भाई मानेंद्र सिंह बिष्ट अपने गांव पंचूर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के जश्न के लिए गांव पहुंच गए हैं।योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट ने भी एबीपी न्यूज़ से बातचीत की और गांव में आज शपथ ग्रहण की खुशी में होने वाले जश्न के बारे में बताया।परिवार ही नहीं गांव के लोग अपने लाल को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…