लाहौर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 220 रनों की हुई, वॉर्नर का अर्धशतक…
लाहौर, 24 मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 44 और मार्नश लाबुसेन बिना खाता खोले खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 220 रनों की हो गई है।
दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को शाहिन शाह अफरीदी ने वॉर्नर को बोल्ड कर तोड़ा। वॉर्नर ने 51 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (91), कैमरन ग्रीन (79), एलेक्स कैरी (67) और स्टीव स्मिथ (59) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने 4-4 व नौमान अली व साजिद खान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अब्दुल्ला शफीक (81), अजहर अली (78) और कप्तान बाबर आजम (67) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 268 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 123 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 और मिचेल स्टॉर्क ने 4 विकेट लिए। नाथन ल्योन को 1 विकेट मिला।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…