रणवीर सिंह को देखकर सबा को याद आए पिता मंसूर अली खान, 83 देखकर कही ये बात…

रणवीर सिंह को देखकर सबा को याद आए पिता मंसूर अली खान, 83 देखकर कही ये बात…

मुंबई, 24 मार्च। रणवीर सिंह की फिल्म 83 कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। कपिल देव की बायोपिक को 24 दिसंबर 2021 को थिएटर में रिलीज हुई कबीर खान की फिल्म 83 कोरोना महामारी की वजह से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 देखी, जिसे देखने के बाद सबा अली खान को अपने पिता मंसूर अली खान की याद आ गई। अभिनेत्री ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा। सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सबा अली खान ने फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त की। अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबा ने लिखा, ‘मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। शायद बॉक्स ऑफिस पर महामारी की वजह से इस फिल्म के प्रदर्शन पर बहुत असर पड़ा और इस फिल्म को देखने की बजाय दर्शकों ने दूसरी फिल्म को देखना बेहतर समझा’। अपने इस पोस्ट के साथ ही सबा अली खान ने हैशटैग में जियो और जीने दो भी टैग किया। सबा अली खान ने आगे लिखा, ‘इस फिल्म को देखने के बाद मुझे मेरे अब्बा की याद आ गई। हम साथ में ही फिल्में देखा करते थे। रणवीर सिंह ने बहुत ही खूबसूरती के साथ कपिल देव की भूमिका को ऑन-स्क्रीन उतारा है। हर प्लेयर ने अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरत और शानदार तरह से निभाया है। दीपिका पादुकोण ने रोमी के किरदार को भी बहुत ही अच्छे से प्ले किया है। कबीर खान आप जीनियस हैं। 83 के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद’। 83 को थिएटर के बाद अब सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, एमी विर्क, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, धैर्य करवा, चिराग पाटिल सहित कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को 2021 में थिएटर में रिलीज किया गया। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से जल्द ही फिल्म थिएटर से हट गई। सबा अली खान की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने भतीजों और परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…