रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले हल्की बढ़त पर रहा…
मुंबई, 24 मार्च। कच्चे तेल के दामों में मजबूती रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीबी दायरे में ही रहा।
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की शुरुआत 76.37 के भाव पर हुई। फिर यह 76.35 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर भी गया लेकिन जल्द ही इसने 76.41 रुपया प्रति डॉलर का स्तर भी छू लिया।
पिछले कारोबारी दिवस पर बुधवार को रुपया 76.39 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 121.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपये के डॉलर एवं कच्चे तेल की मजबूती की वजह से दबाव में ही रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के तेजी वाले रुख का भी असर देखा जा रहा है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 98.78 पर पहुंच गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में 481.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…