पूर्व कोच शास्त्री बोले, ना रोहित शर्मा जवान होंगे और ना ही विराट, अब किसी और को कप्तानी के लिए देखना होगा…
नई दिल्ली, 24 मार्च। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया के लंबे समय तक काम किया। इस जोड़ी ने काफी सीरीज जीती लेकिन आइसीसी ट्राफी कप्तान और कोच की योजना कभी कारगर साबित नहीं हुई। दोनों बड़े इवेंट में नाकाम साबित हुए और नतीजा हुआ कि बीसीसीआइ को थक हारकर दोनों को हटाना पड़ा। शास्त्री के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया गया जबकि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया। पूर्व कोच शास्त्री ने रोहित को कप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया कई बार दी है। इस बार उनका कहना है कि कि अब रोहित हो या विराट दोनों की उम्र उनका साथ नहीं देगी। उम्र बढ़ेगी कम नहीं होने वाली है तो बीसीसीआइ के नए कप्तान के विकल्प को अभी से तैयार कर लेना चाहिए। शास्त्री ने कहा, “ना तो रोहित ही अब जवाब होने जा रहे हैं और ना ही विराट कोहली। अब भारतीय टीम के देखना होगा कि अगले दो से तीन साल के अंदर में कौन अगला कप्तान हो सकता है।” आइपीएल में रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या अपनी फ्रेंचाइजी टीम की कप्तान करेंगे। रिषभ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है जबकि कोलकाता ने श्रेयस को इस सीजन कप्तान चुना है। ऐसे ही नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तो केएल राहुल जो पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे अब नए सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे। शास्त्री ने कहा, “यही वो लोग हैं जिनकी तरफ मैं देख रहा हूं। मैं रिषभ पंत की तरफ देख रहा हूं। मैं श्रेयस अय्यर की तरफ भी देख रहा हूं और यकीनन केएल राहुल तो कप्तान बनने के सबसे ज्यादा करीब हैं जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व किया है। हार्दिक पांड्या को चुनने की एक बहुत ही साधारण की वजह है कि जिस तरह से वह अपने आप को ऊर्जावान रखते हैं और खेलने मैदान पर उतरते हैं वह टीम के साथियों में भी वैसी ही ऊर्जा बनाए रखेंगे।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…