इंस्पेक्टर का मोबाइल ले उड़ा बंदर, बंदर की तलाश में घंटों जुटे रहे पुलिसकर्मी…

इंस्पेक्टर का मोबाइल ले उड़ा बंदर, बंदर की तलाश में घंटों जुटे रहे पुलिसकर्मी…

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार को बिनौली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंदर बिनौली इंस्पेक्टर का सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन लेकर भाग गया। जिससे इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मि परेशान हो गए, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी बंदर से हाथों से मोबाइल छुड़वा पाए, इसके बाद ही इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के अनुशार इंस्पेक्टर बिनौली देवेंद्र कुमार त्यागी बुधवार की सुबह अपने क्वाटर में बैठकर कुछ कार्य कर रहे थे, इसी दौरान एक बंदर कमरे में घुस गया और मेज पर रखा सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन को लेकर भाग गया।जब इंस्पेक्टर बिनौली देवेंद्र कुमार त्यागी ने मोबाइल को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें मोबाइल का कुछ पता नहीं चला, जब वह क्वार्टर की छत पर गए तो पता चला कि एक बंदर उनके मोबाइल को लिए हुए बैठा है।तभी मालूम चलने पर अन्य पुलिसकर्मियों ने बंदर से फोन को छुड़वाने के लिए ब्रेड, लड्डू रोटी आदि सभी सामान डाले, लेकिन बंदर ने फोन नहीं छोड़ा. बंदर से मोबाइल फोन छुड़ाने के चक्कर में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बंदर ने मोबाइल छोड़ा, इसके बाद ही इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…