पाकिस्तान के लच तक एक विकेट पर 159 रन…

पाकिस्तान के लच तक एक विकेट पर 159 रन…

लाहौर, 23 मार्च। अजहर अली ने अपने गृहनगर में टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी जिससे पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 159 रन बनाये।

आस्ट्रेलिया को पहले सत्र के आखिरी ओवर में यह साझेदारी तोड़ने का एक मौका मिला था लेकिन तब स्टीव स्मिथ ने मिशेल स्वेपसन की गेंद पर स्लिप में अजहर का कैच छोड़ दिया था।

इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने धीमे विकेट पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये थे। इस तरह से पाकिस्तान उससे अब 232 रन पीछे है।

लंच के समय सलामी बल्लेबाज शफीक 75 और अजहर 63 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 139 रन जोड़ लिये हैं।

अजहर ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन यह लाहौर में उनका पहला टेस्ट मैच है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट