रूसी बलों ने मानवीय गलियारे पर गोलाबारी की…
ल्वीव, 22 मार्च। रूसी बलों ने सोमवार को यूक्रेन के जापोरिज्झिया क्षेत्र में एक मानवीय गलियारे पर जबरदस्त गोलाबारी की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम जारी एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रूसी गोलाबारी में चार बच्चे घायल हुए हैं, जो क्षेत्र से निकाले जा रहे नागरिकों में शामिल थे। जापोरिजिया बंदरगाह शहर मारियुपोल से निकलने वाले नागरिकों के लिए शुरुआती स्थान है।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुत्त और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात कर बृहस्पतिवार को होने वाली पश्चिमी देशों के नेताओं की बैठक से पहले यूक्रेन संकट को लेकर उनके रुख को सम्नवित करने की अपील की।
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा, “यकीन मानिए, हमारी स्थिति बहुत मजबूत रूप से सामने रखी जाएगी।” इस बीच, यूक्रेनी सरकार ने बताया कि सोमवार को मारियुपोल से लगभग तीन हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट….