शुजीत सरकार की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करेंगे अमिताभ बच्चन…
मुंबई, 22 मार्च। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार की एक फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करते नजर आयेंगे।
अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार की फिल्मों पीकू, गुलाबो सीताबो, पिंक में काम किया हैं।अमिताभ, शुजीत के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अमिताभ, शुजीत कीअपकमिंग फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस निभाने वाले हैं और यह रोल काफी खास होने वाला है। इसके लिए अमिताभ शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंच गए है।
अमिताभ ने ट्रैवल करते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसमें वह पिंक बालों में दिखे थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ट्रैवल और पिंक कलर, एक नया दिन एक नई फिल्म एक नई सीख .. हर दिन।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…