चौड़े, बड़े ईंधन टैंक वाले विमानों के लिए एयरबस की टाटा से चल रही बातचीत…
नई दिल्ली, 21 मार्च। यूरोप की विमान विनिर्माता एयरबस अपने चौड़े आकार के विमानों के खरीद समझौते को लेकर टाटा समूह और अन्य भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है। एयरबस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण एशिया) रेमी मेलार्ड ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। टाटा समूह चार भारतीय एयरलाइन का संचालन करता है जिनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार और एयरएशिया इंडिया शामिल हैं। एयरबस के आकार में चौड़े विमान ए350एक्सडब्ल्यूबी में ईंधन टैंक काफी बड़ा होता है जिससे ये छोटे विमानों की तुलना में लंबी दूरी तय कर सकते हैं। ए350एक्डब्ल्यूबी विमान सौदे के लिए क्या एयरबस टाटा और अन्य भारतीय एयरलाइंस से बात कर रही है, यह पूछे जाने पर मेलार्ड ने कहा, ‘‘सभी एयरलाइंस से बात चल रही है। एयर इंडिया के नए मालिक टाटा तो एयरबस के ग्राहक पहले से हैं।’’ मेलार्ड ने कहा कि टाटा रक्षा कारोबार में भी एयरबस की साझेदार है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट