मोनाको ने पीएसजी को 3-0 से हराया…
पेरिस, 21 मार्च। चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में रीयाल मैड्रिड से हार झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रविवार को मोनाको के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। मोनाको की तरफ से विसाम बेन येडेर ने दो गोल किये जबकि कई स्टार खिलाड़ियों से सजी पीएसजी की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। मोनाको की लीग1 में पीएसजी के खिलाफ 1999 के बाद यह सबसे बड़ी जीत है। इस हार के बावजूद पीएसजी लीग1 में अब भी 12 अंक की बढ़त से शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद मार्सेली का नंबर आता है जिसने एक अन्य मैच में नीस को 2-1 से हराया। पीएसजी फ्रांसीसी लीग में सेंट एटिनी के 10 खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट