शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार…
नई दिल्ली, 21 मार्च। होली के बाद सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए सुस्त कारोबार वाला दिन बनता नजर आ रहा है। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में बाजार में लगातार कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती दौर में हुई उठापटक के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। अभी तक के कारोबार में मेटल सेक्टर में मजबूती नजर आ रही है, वहीं बैंकिंग सेक्टर और पावर सेक्टर पर दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 166.48 अंक की मजबूती के साथ 58,030.41 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरू के 5 मिनट में ही सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में गिरकर 57,781.75 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार में ही दोबारा उछलकर हरे निशान में पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई।
बाजार में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव में सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 57,672.79 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में हुई खरीद बिक्री के कारण सेंसेक्स में भी ऊपर नीचे की गति बनती रही। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 216.99 अंक की कमजोरी के साथ 57,646.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी आज 42.45 अंक की बढ़त के साथ 17,329.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी पहले बिकवाली और फिर लिवाली का जोर बनता दिखा, जिसके कारण निफ्टी में भी उठापटक नजर आई। लेकिन 15 मिनट के उठापटक के बाद बाजार में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी लगातार लुढ़कता चला गया। बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 30.75 अंक की कमजोरी के साथ 17,256.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 222.76 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,086.69 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 42.45 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,329.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 1,047.28 अंक की जोरदार तेजी के साथ 57,863.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 311.70 अंक की छलांग लगाकर 17,287.05 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…