*ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही हुआ बड़ा हादसा, कई घायल*

*ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही हुआ बड़ा हादसा, कई घायल*

*बागपत, 20 मार्च।* यूपी के बागपत जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरसअल, होली के खास मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बागपत में कैसे एक तेज रफ्तार ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने से पलट गया। बता दें कि, बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें में एक ऑटो चलते-चलते तब पलटते दिख रहा है। जब उस पर पानी से भरा गुब्‍बारा फेंका गया। ऑटो में कई लोग सवार थे, ऑटो पलटते ही उसमें सवार लोग घायल हो गए। यह घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि, सड़क किनारे कुछ युवक होली खेल रहे थे। इसी दौरान उन्‍होंने पानी से भरा गुब्‍बारा सड़क पर जा रहे एक तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। लोगों का कहना है कि, अचानक गुब्‍बारा मारे जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। इसके बाद उत्पाती युवक घटना स्थन से भाग गए। कुछ देर बाद आसपास के लोग ऑटो में सवार लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं। इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटने के सामने आने के बाद पुलिस ने गुब्बारा फंकने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस घटना पर बात करते हुए बागपत के सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि, “कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”