तालाब में डूबे बीएसएफ के दूसरे जवान का शव बरामद…
दक्षिण सालमारा (असम), 19 मार्च। दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के मानकचार इलाके में भारत-बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती झाउडांगा में पानी से भरे तालाब से दूसरे बीएसएफ जवान का शव शनिवार की सुबह प्रथम एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बीएसएफ की एक जिप्सी गहरे तालाब में पलटकर पानी में डूब गयी थी। हादसे में जिप्सी ड्राइवर की डूबने से मौत हो गयी जबकि बीएसएफ का एक अन्य जवान लापता हो गया था।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की 45वीं बटालियन के झालरेचर कैंप से एक जिप्सी वाहन से बीएसएफ के पांच जवान कुस्नीमारा के रास्ते अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर जा रहे थे। इसी बीच जिप्सी अनियंत्रित होकर झाउडांगा में कंटीले तार के पास पानी से भरे तालाब में पलट गयी। जिप्सी में सवार बीएसएफ के तीन जवान तैरकर बाहर निकलने में सफल हो गये। जिप्सी चालक समेत दो जवान पानी में डूब गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य चलाया। सीमावर्ती सड़क से अनियंत्रित होने के बाद जिप्सी कलवर्ट के नीचे घुस गयी थी। हालांकि, जिप्सी को बरामद कर लिया गया है। बाद में जिप्सी चालक बीएसएफ जवान धर्मेंद्र कुमार के शव को बचाव अभियान चलाते हुए निकाला गया लेकिन दूसरे जवान का पता नहीं चल सका। अंधेरा होने तक बचाव अभियान के दौरान पानी में लापता हुए जवान जितेंद्र पांडेय का पता नहीं चल सका था। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया।
शनिवार की सुबह लगभग 05.30 बजे पुनः खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ के बचाव दल ने बीएसएफ कांस्टेबल जीतेन्द्र पांडेय के शव को लगभग 10.45 बजे बरामद किया। पूरे ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के बचाव दल ने स्टार फिश सोनार तकनीक का उपयोग किया जो पानी के नीचे की वस्तुओं की दूरी और दिशा का पता लगाने में काम आता है। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…