जाहन्वी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जैरी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज…
मुंबई, 19 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री जाहन्वी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जैरी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से जाह्नवी के कुछ लुक सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर फिल्म देखने की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जाह्नवी की फिल्म ‘गुड लक जैरी’ सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘गुड लक जैरी’ को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है, जबकि आनंद एल राय और सुभाषकरण अलीराजह फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं। जाह्नवी के अलावा इस फिल्म में दीबक डोब्रियाल, मीता वशिष्ट, नीरज सूद और सुशांत सिंह अहम रोल में नजर आएंगे। ‘गुड लक जैरी’ एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित फिल्म तमिल कोलामावू कोकिला का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में नयनतारा ने लीड रोल निभाया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…