बुर्जुग ने घर में लगाई आग, परिवार के चार सदस्यों की मौत…
इदुक्की, 19 मार्च। केरल के इदुक्की जिले में एक वृद्ध ने शनिवार को कथित रूप से अपने घर में आग लगा दी, जिससे उसके बेटे, बहू और दो किशोर बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे संपत्ति विवाद का मामला माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थोडुपुझा गांव में पारिवारिक विवाद के कारण हामिद (79) ने कथित तौर पर अपने घर में आग लगा दी, जिसमें उसका बेटा मोहम्मद फैजल, उसकी पत्नी शीबा, उनके बच्चे मेहर (16) और अजना (13) सो रहे थे। हामिद पर रात करीब एक बजे घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगा है। सूत्रों ने बताया कि वह आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया। साथ ही आरोपी ने बचाव कार्यों में बाधा डालने के लिए सारा पानी बहा दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…