सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच ने सीतारमण से की मुलाकात…
नई दिल्ली, 17 मार्च। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
माधवी पुरी सेबी की पहली महिला प्रमुख हैं।
सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।’’
बुच को शुरुआत में तीन साल के लिए सेबी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। उन्होंने दो मार्च को कार्यभार संभाला। वह इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक समेत निजी क्षेत्र के कई बैंकों में शीर्ष पदों पर रह चुकी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…