युवराज सिंह संधू को तीन शॉट की बढ़त…
कोलकाता, 17 मार्च। युवराज सिंह संधू ने गुरुवार को यहां टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर में नौ अंडर 61 का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए तीन शॉट की बढ़त हासिल की।
पिछले साल पीजीटीआई मेरिट सूची में छठे स्थान पर रहे संधू (67-65-61) ने तीसरे दौर में कोई गलती नहीं की। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त चौथे स्थान पर थे लेकिन अब 17 अंडर 193 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर पहुंच गये हैं।
यह 25 वर्षीय खिलाड़ी केवल एक शॉट से कोलकाता के गोल्फर इंदरजीत भालोतिया के 1998 में बनाये गये 60 के स्कोर के कोर्स रिकार्ड की बराबरी करने से चूक गया।
कोलकाता के विराज मदप्पा ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करके 62 का स्कोर बनाया और वह 14 अंडर 196 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
शमीम खान (66-65-65) और अजितेश संधू (63-68-65) लगातार दूसरे दिन संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
दूसरे दौर तक शीर्ष पर रहे राहिल गंगजी ने 67 का कार्ड खेला और वह 13 अंडर 197 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…