नडाल ने ओपेल्का को हराकर सत्र में लगातार 18वीं जीत दर्ज की…
इंडियन वेल्स, 17 मार्च। पैर में मामूली चोट के बावजूद रफेल नडाल बीएनबी परिबास ओपन के चौथे दौर में रिली ओपेल्का को हराकर एटीपी टूर के इतिहास में सत्र की शुरुआत 18-0 के जीत-हार के रिकॉर्ड के साथ करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने 7-6 (3), 7-6 (5) से जीत दर्ज की। वर्ष 1990 से सिर्फ नोवाक जोकोविच ही इससे बेहतर शुरुआत कर पाए हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2020 में 26-0 के साथ सत्र की शुरुआत की थी जबकि 2011 सत्र की शुरुआत उन्होंने लगातार 41 मुकाबले जीतकर की थी।
नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सपना है क्योंकि दो या तीन महीने पहले मैं इस बारे में सपना भी नहीं देख सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ प्रत्येक लम्हे का लुत्फ उठा रहा हूं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…