स्कूल संचालक के खिलाफ 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का केस दर्ज…
छात्रा के गर्भवती होने का दावा…
जयपर, 16 मार्च। राजस्थान में जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक के खिलाफ नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता द्वारा स्कूल संचालक पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ दसवीं की छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी और सहायक पुलिस उपायुक्त हरिशंकर ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक को 16 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हरिशंकर के मुताबिक, परिजनों ने पीड़िता के दो महीने की गर्भवती होने का दावा किया है, जिसके मद्देनजर उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354 (डी) 506, 376 (2) (एन), 376 (3) और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…