फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के यूजर्स की संख्या 20 लाख के पार…
नई दिल्ली, 16 मार्च। फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक ने बुधवार को कहा कि उनके सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’ ने 20 लाख कार्ड इनफोर्स (सीआईएफ) का आंकड़ा पार कर लिया है. यह कार्ड 2019 में लॉन्च किया गया था. यह कार्ड पूरे भारत में 18,000 से अधिक पिन कोड के साथ सबसे बड़े वितरण कवरेज में से एक होने का दावा करता है. इसने एक वर्ष के भीतर लगभग 10 लाख कार्ड जारी किए गए हैं. एक्सिस बैंक ने अपने बयान में कहा, कार्ड एक परेशानी मुक्त डायरेक्ट कैशबैक के साथ एक बेहतर अनुभव भी प्रदान करता है, जो ग्राहक के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर दिखाई देता है. इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं में सभी खरीदारी पर अनलिमिटेड कैशबैक के साथ फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की गई खरीदारी पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. वहीं, क्लियरट्रिप, क्योरफिट, पीवीआर, टाटा 1 एमजी, उबर आदि जैसे ब्रांडों पर 4 फीसदी कैशबैक और अन्य खर्चों पर 1.5 फीसदी कैशबैक शामिल है. बैंक ने एक बयान में कहा, ‘कार्ड कंसोल’ फीचर यूजर्स को मासिक स्टेटमेंट एक्सेस करने, ट्रांजैक्शन देखने, बिल भुगतान विकल्पों में से चुनने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और फ्लिपकार्ट ऐप पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स और अन्य मासिक ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित करने में सक्षम बनाता है. इन सुविधाओं के कारण कार्ड जारी होने के पहले तीन महीनों के भीतर ग्राहकों का जुड़ाव बढ़ा है और 85 फीसदी से अधिक कार्ड एक्टिवेशन के साथ उपयोग में बढ़ोतरी हुई है. किसी भी ई-वॉलेट लोड, फ्यूल खर्च आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है. कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. एक्सिस बैंक के ईवीपी व हेड- कार्ड्स एंड पेमेंट्स संजीव मोघे ने कहा, एक्सिस ने अपने सभी बिजनेसस में ग्राहकों के जुनून पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक खुला विचार अपनाया है. यह को-ब्रांडेड कार्ड इसका एक बेहतर उदाहरण है. यह इंडस्ट्री में अग्रणी को-ब्रांडों में से एक है और बढ़ता हुआ पैमाना और इसे अपनाना इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है. हम देश भर के सभी ग्राहकों के लिए भविष्य के लिए तैयार उत्पादों के साथ डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच के प्रति समर्पित हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए वे व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये और इससे ज्यादा है. वहीं बिजनेस/इंडिपेंडेंट अर्नर्स, प्रोफेशनल्स जिनकी मासिक आय 30,000 रुपये या ज्यादा है. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाती है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…