भारत के साथ सीमा पर व्यापार के लिए मुद्रा परिवर्तन की सुविधा पर विचार कर रहा म्यांमा…
सिंगापुर, 15 मार्च। म्यांमा सरकार भारत के साथ लगी सीमा पर व्यापार के लिए भारतीय रुपये के परिवर्तन की सुविधा के बारे में विचार कर रही है।
इससे पहले, म्यांमा ने पड़ोसी देशों के साथ सीमा पर सौदे करने के लिए ‘थाई बात’ के आधिकारिक इस्तेमाल को लेकर समझौता किया था।
म्यांमा के सूचना मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘म्यांमा सरकार का इरादा भारत के साथ लगी सीमा पर व्यापार के लिहाज से भारतीय रुपया के लिए इसी तरह मुद्रा परिवर्तन की सुविधा सीमा पर ही देने का है।’’
म्यांमा सरकार ने सीमा पर व्यापार के लिए इस महीने से ‘थाई बात’ को आधिकारिक मुद्रा के रूप में इस्तेमाल करने पर सहमति जताई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…