वन टच के साथ करें फोटो शेयर…

वन टच के साथ करें फोटो शेयर…

इंटरनेट पर कई लोग दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए एक साथ कई सोशल नेटवर्किग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। हर वेबसाइट पर फोटो शेयरिंग का काम काफी परेशान कर देता है।

ऐसे में आप एवरीपोस्ट (आइओएस और एंड्रॉइड के लिए फ्री), क्लिक सोशल (एंड्रॉइड के लिए 90 रुपये) और मल्टीपोस्ट (आइओएस और एंड्रॉइड के लिए फ्री) इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार सभी नेटवक्र्स से जुड़ जाने के बाद ये एप्स शेयरिंग की प्रोसेस को आसान बना देते हैं। आपको सिर्फ शेयर करने के लिए पिक्चर्स को चुनना होगा और एक सिंगल टच के साथ ही सारे फोटोग्राफ्स अपलोड होने लगेंगे।

अगर आप फोटोग्राफ शेयरिंग की प्रक्रिया को ऑटोमैटिक बनाना चाहते हैं, तो फ्री एप्लीकेशन वूवन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कई सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स पर एक क्लिक में फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं। पिकपुश नाम का एक एप्प भी यही सर्विस देता है। यह एप्प 30 दिन के ट्रायल के लिए फ्री है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…