एटीएम लूट मामले में पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर…
जयपुर, 14 मार्च। राजस्थान के अलवर में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने के मामले में सोमवार को एक थाना प्रभारी और दो थानों के चार अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।
अलवर पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को बताया कि एटीएम लूट मामले में शिवाजी पार्क थाना के प्रभारी और शिवाजी पार्क व सदर थाने के एक हेड कांस्टेबल तथा तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को अज्ञात बदमाश अलवर के तिजारा पुलिया के पास भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ कर फरार हो गये। एटीएम मशीन में 25 लाख 83 हजार रुपये थे।
पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…