मध्य क्रम के बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट्स के चयन की कीमत टीम को हार से चूकानी पड़ी : मारूफ…
हैमिल्टन, 14 मार्च। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने सोमवार को आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का ठिकरा मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर फोड़ा। 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम सिदरा अमीन की 104 रनों की पारी के बावजूद 09 रन से हार गई।
मैच के बाद मारुफ ने कहा, “यह हार पचाने में बहुत मुश्किल है। मध्य क्रम के बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट्स के चयन की कीमत टीम को हार से चूकानी पड़ी। अमीन अच्छा खेल रही थीं, लेकिन वह निराश थी कि उन्होंने मैच खत्म नहीं किया। हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था लेकिन शॉट चयन ने हमें निराश किया।” इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने फरजाना हक के 71 रनों के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम सिदरा अमीन (104) के शानदार शतकीय पारी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। अमीन के अलावा नाहिदा खान ने 43 और कप्तान बिस्माह महरूफ ने 31 रन बनाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…