स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट : प्रमोद भगत ने दो रजत और एक कांस्य जीता…
कार्टाजेना, 14 मार्च। हाल ही में संपन्न स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2022 में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी भारत के प्रमोद भगत ने दो रजत और एक कांस्य जीता, जबकि सुकांत कदम ने एक पदक (कांस्य) जीता। पद्म श्री पुरस्कार विजेता भगत को स्वर्ण पदक मुकाबले में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी इंग्लैंड के डेनियल बेथेल ने सीधे सेटों में 21-9, 21-13 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला। इससे पहले प्रमोद और उनकी मिश्रित युगल जोड़ीदार पलक कोहली को रूथिक रघुपति और मानसी गिरीशचंद्र जोशी की भारतीय जोड़ी से 21-17-21-17 से हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। वहीं, सुकांत कदम फ्रांस के वर्ल्ड नंबर 1 लुकास मजूर से हार गए। 50 मिनट तक चले मुकाबले में सुकांत को 21-19, 19-21 और 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। मजूर ने एक अन्य भारतीय तरूण को 21-7 21-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट