जैन समाज द्वारा एसपी नीरज जादौन को किया गया सम्मानित…
परम पूज्नीय आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के मन्दिर-वेदी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुॅंचे विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालुगण…
पुलिस अधीक्षक बागपत ने त्रिलोकतीर्थ को बताया विश्व की अनुपम रचना, लोगों से अहिंसा के पथ पर चलने का किया आहवान…
आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज की प्रेरणा से निर्मित विश्व प्रसिद्ध त्रिलोकतीर्थ बड़ागांव बागपत में गुरू-मन्दिर के वेदी शिलान्यास कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये हजारों श्रद्धालुओ ने शिरकत की। इस अवसर पर बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को जनता में पुलिस का भरोसा कायम रखने, शांति व कानून व्यवस्था को बनाने और पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीरज कुमार जादौन ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में उनका प्रयास है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर हो और आम नागरिक पुलिस को देखकर खुद को सुरक्षित महसूस करें। कहा कि वह सभी धर्मो का आदर व सम्मान करते है। जैन धर्म उन महान धर्मों में शुमार है जो विश्व को शांति, संयम, सदभाव, अहिंसा का संदेश देते है। वर्तमान विश्व में हिंसा को त्यागकर और अहिंसा को अपनाकर ही शांति स्थापित हो सकती है। खेकड़ा जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में समाज में पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ी है। कहा कि पुलिस अधीक्षक बागपत के कुशल नेतृत्व और सक्रियता के चलते बागपत भयमुक्त हुआ है। इस अवसर पर जैन मुनि प्रभावसागर, ज्ञातसागर, आर्यिका मुक्तिभूषण, दृष्टिभूषण, अनुभूतिभूषण, क्षुल्लक योगभूषण, क्षुल्लिका वीरमती, सन्तोषमती माता जी, त्रिलोक तीर्थ के प्रबन्धक त्रिलोकचन्द जैन, ब्रहमचारी नवीन भईया, स्याद्वाद इंस्टीटयूट बागपत के चेयरमैन नगेन्द्र जैन, स्याद्वाद इंस्टीट्यूट बागपत के सचिव शिखर चन्द जैन, प्रवीण मलिक, समाज सेवी मनोज धामा खेकड़ा, प्रमोद जैन कुमार उद्योग बड़ौत, वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, समाजसेवी दिनेश जैन अमीनगर सराय सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
पत्रकार विवेक जैन की रिपोर्ट…