अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन को मदद देने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी…
वाशिंगटन, 12 मार्च। अमेरिकी कांग्रेस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य व मानवीय आपात मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी है।
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है। सीनेट ने बृहस्पतिवार देर रात कुल 1.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े।
सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने मतदान से कुछ देर पहले कहा, ”हम यूक्रेन के लोगों से वादा करते हैं कि उन्हें पुतिन के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। और थोड़ी ही देर में जब हम इस प्रस्ताव को पारित कर देंगे, तो यह वादा पूरा हो जाएगा।” सदन ने बुधवार को आसानी से विधेयक को पारित कर दिया था, लेकिन इसे बृहस्पतिवार दे रात अंतिम मंजूरी दी गई। इसपर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होने हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…