नाबालिग से मांगे स्कूटी के कागजात तो मां को फोन करके बुलाया…

नाबालिग से मांगे स्कूटी के कागजात तो मां को फोन करके बुलाया…

महिला ने बीच सड़क कांस्टेबल को मारे थप्पड़; वर्दी फाड़ी…

नई दिल्ली। चैकिंग के दौरान कांस्टेबल को स्कूटी चलाते हुए एक नाबालिग को रोकना भारी पड़ गया। मामला वेलकम इलाके का है जहां गुस्से में नाबालिग ने अपनी मां को फोन कर दिया, कुछ देर में मां एक शख्स को लेकर पुलिस बैरिकेड पर पहुंच गई। महिला ने बेटे को पकडऩे वाले कांस्टेबल को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए, कांस्टेबल ने विरोध करने का प्रयास किया तो कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी कपड़े फाड़ दिए। पीडि़त कांस्टेबल की सूचना पर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को काबू किया। पीडि़त रविंद्र के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर महिला तैय्यबा और उसके परिचित गुलजार की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला एक राजनीतिक पार्टी से निगम चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रविंद्र दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं, फिलहाल उनकी तैनाती वेलकम थाने में है। शाम के समय उनकी ड्यूटी ईदगाह पुलिया 66 फुटा रोड पर पुलिस बैरिकेड पर लगी थी। वह अपने साथी कांस्टेबल मुकेश के साथ मिलकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक स्कूटी पर दो नाबालिग आते हुए दिखाई दिए, रविंद्र ने इशारा करके उन्हें रूकने के लिए कहा। वह रूकने की बजाय स्कूटी लेकर भागने लगे। उसी दौरान उनकी स्कूटी एक वाहन से टकराकर गिर गई, मुकेश ने दोनों को पकड़ कर रविंद्र को सौंप दिया। कांस्टेबल ने स्कूटी चलाने वाले नाबालिग से स्कूटी के कागजात मांगे, आरोप है इस पर नाबालिग ने पुलिसकर्मी से बहस करनी शुरू कर दी। बैरिकेड से कुछ दूर जाकर उसने अपनी मां को फोन कर दिया। कुछ देर के बाद नाबालिग की मां अपने एक परिचित के साथ बैरिकेड पर पहुंची और नाबालिग ने रविंद्र की ओर इशारा करके कहा कि इसने स्कूटी रोकी है। महिला ने सबक सीखाने की बात कहकर तीन से चार थप्पड़ पुलिसकर्मी के मार दिए, पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो महिला के परिचित ने भी उसके साथ मारपीट की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…