अमेरिका ने रूस को विदेशी कंपनियों की संपत्ति जब्त करने के खिलाफ चेताया…
वाशिंगटन, 11 मार्च। व्हाइट हाउस ने रूस को अमेरिका सहित अन्य देशों की उन कंपनियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाने की चेतावनी दी है, जिन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के विरोध में या तो रूस छोड़ने का फैसला किया है या फिर देश में अपना परिचालन निलंबित कर दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा, “इस तरह का कदम 1917 की याद दिलाएगा और रूस को दशकों तक निवेशकों का अविश्वास झेलना होगा। यही नहीं, रूस को उन कंपनियों के कानूनी दावों का भी सामना करना पड़ सकता है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।”
साकी रूसी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि रूस देश छोड़कर जाने वाली प्रमुख विदेशी कंपनियों की संपत्ति का राष्ट्रीयकरण करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उन कंपनियों के साथ खड़ा है, जो यूक्रेन में युद्ध के संदर्भ में रूस में अपने परिचालन को लेकर कठोर फैसले ले रही हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…