आनंद पंडित बनायेंगे गुजराती सामाजिक-कॉमेडी फिल्म ‘फख्त महिलाओ माटे…
मुंबई, 11 मार्च। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आनंद पंडित महिलाओं के नेतृत्व वाली गुजराती सामाजिक कॉमेडी ‘फख्त महिलाओ माटे’ बनाने जा रहे हैं। आनंद पंडित फिल्म फख्त महिलाओ माटे का निर्माण विशाल शाह के साथ मिलकर करेंगे। आनंद पंडित ने कहा, “मैंने हमेशा माना है कि महिलाओं के नेतृत्व वाली कहानियां न केवल महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात कर सकती हैं बल्कि जनता का मनोरंजन भी कर सकती हैं और बॉक्स ऑफिस को ब्रेक भी कर सकती हैं। जब यह कहानी मेरे पास आई, तो मैंने तुरंत इसकी पोटेंशियल भाँप ली और फैसला किया कि मैं इसका निर्माण करूंगा। वैशाली शाह का भी इस परियोजना के लिए बोर्ड पर आ जाना , इस रचनात्मक यात्रा को और भी रोमांचक बना देगा।” आनंद पंडित ने बताया, “फिल्म फख्त महिलाओ माटे जय बोदास द्वारा निर्देशित होगी और इसमें यश सोनी और दीक्षा जोशी की मुख्य भूमिका है। हम अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं और 2022 के बीचों-बीच इसे रिलीज़ कर देंगे।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…