अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया…
वाशिंगटन, 10 मार्च। रूस से होने वाले तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार रात को पारित कर दिया। यूक्रेन पर रूस के हमले की प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा जिन पाबंदियों की घोषणा की गई थी, उन्हें कानून में बदलने का रास्ता साफ हो गया है।
रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध के अलावा इस विधेयक में विश्व व्यापार संगठन में रूस के दर्जे की समीक्षा करने की बात भी शामिल है। इस विधेयक के पक्ष में 414 मत पड़े जबकि विरोध में 17 मत पड़े। अब इसे मंजूरी के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। तेल आयात पर पाबंदी लगाने के साथ अमेरिका में गैस की कीमत बढ़ने का जोखिम भी जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले तक, बाइडन प्रशासन वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति में कमी होने की चिंताओं और गैस की कीमतें बढ़ने की आशंका के मद्देनजर रूस से होने वाले तेल आयात पर पाबंदी लगाने का इच्छुक नहीं था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…